मंगलमूर्ति मारुति नंदन सकल अमंगल मूल निकंदन लिरिक्स | mangal murti maruti nandan lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

मंगलमूर्ति मारुति नंदन,

मंगलमूर्ति मारुति नंदन,
सकल अमंगल मूल निकंदन,
पवन तनय संतन हितकारी,
हृदय विराजत अवध बिहारी।।

जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली।।

साधू संत के हनुमत प्यारे,
भक्त हृदय श्री राम दुलारे,
राम रसायन पास तुम्हारे,
सदा रहो प्रभु राम दुआरे,
तुम्हरी कृपा से हनुमत वीरा,
तुम्हरी कृपा से हनुमत वीरा,
सगरी विपत्ती टली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली।।

तुम्हरी शरण महा सुखदाई,
जय जय जय हनुमान गोसाई,
तुम्हरी महिमा तुलसी गाई,
जगजननी सीता महामाई,
शिव शक्ति की तुम्हरे हृदय,
शिव शक्ति की तुम्हरे हृदय,
ज्योत महान जगी,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली।।

जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली।।

Singer – Hariharan

Leave a Comment