Join us for Latest Bhajan Lyrics
Join Now
लगे हैं झंडा मैया तोरे द्वारे,
मैया तोरे द्वारे,
भवानी तोरे द्वारे।।
जो भी अरज माई से लगाये,
मन की मुरादे भवानी से पाए,
खंडे है बंदा,
मैया तोरे द्वारे।।
उंची उंची सीढिया है कठिन चढ़ाई,
जहाँ बिराजी है महामाई,
गूंगा लंगड़ा अंधा,
मैया तोरे द्वारे।।
एक हाथ त्रिसूल धरे है,
दूजे तलवार मैया खप्पर धरे है,
गदा ले खंडा,
मैया तोरे द्वारे।।
सेवा करे दिन रात भवानी,
पूज रहै सब रिषि मुनि ज्ञानी,
बने दीप पंडा,
मैया तोरे द्वारे।।
लगे हैं झंडा मैया तोरे द्वारे,
मैया तोरे द्वारे,
भवानी तोरे द्वारे।।
Singer – Avinash Jhankar