खाटू के राजा स्वागत है आपका भजन लिरिक्स | khatu ke raja swagat hai aapka lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

खाटू के राजा स्वागत है आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका,
कीर्तन में आ जाओ,
तुम दर्श दिखा जाओ,
बच्चो को बाबा श्याम,
तुम गले लगा जाओ,
खाटू के राजा स्वागत हैं आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका।।

जब दर्श दिखाओगे नाचेंगे गाएंगे,
मन की सारी बातां हम तुम्हे सुनाएंगे,
खाटू के राजा स्वागत हैं आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका।।

आँखों के आंसुओ से हम चरण धुलायेंगे,
भजनो की गंगा से हम तुम्हे रिझाएंगे,
खाटू के राजा स्वागत हैं आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका।।

भक्तों ने लखदातार बड़ी आस लगाई है,
‘अंकुर’ ने बाबा श्याम तेरी ज्योत जलाई है,
खाटू के राजा स्वागत हैं आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका।।

खाटू के राजा स्वागत है आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका,
कीर्तन में आ जाओ,
तुम दर्श दिखा जाओ,
बच्चो को बाबा श्याम,
तुम गले लगा जाओ,
खाटू के राजा स्वागत हैं आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका।।

Singer – Sukhdev Saawariya}]

Leave a Comment