तेरा प्रेमी बाबा तुझे बुलाए आजा सांवरिया | tera premi baba tujhe bulaye aaja sawariya

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

तेरा प्रेमी बाबा तुझे बुलाए,
आजा सांवरिया,
आस तुम्हारी है,
रो रो कर बाबा नीर बहाए,
आजा सांवरिया,
आस तुम्हारी है।bd।

तर्ज – एक बार तो राधा।

रो रो के ये अंखिया,
तुझे रोज बुलाती है,
तेरे नाम के आंसू,
हर रोज बहाती है,
एक बार तो आके आंसू मेरे,
पोंछो सांवरिया,
आस तुम्हारी है।bd।

कहीं टूट ना जाए,
विश्वास ये जितना,
क्यों ले रहा बाबा,
मेरा इम्तिहान इतना,
एक बार तो आके भरोसा मेरा,
रख लो सांवरिया,
आस तुम्हारी है।bd।

उम्मीद है बाबा,
तू जल्दी आएगा,
मेरे बहते अश्कों को,
तू देख ना पाएगा,
तू भी तो प्रेम करे प्रेमी से,
जानते बाबा,
आस तुम्हारी है।bd।

तेरा प्रेमी बाबा तुझे बुलाए,
आजा सांवरिया,
आस तुम्हारी है,
रो रो कर बाबा नीर बहाए,
आजा सांवरिया,
आस तुम्हारी है।bd।

Singer / Lyrics – Aham Mittal}]

Leave a Comment