विर बलि हनुमान अरज मेरी सुन लीजे लिरिक्स | veer bali hanuman araj meri sun lije lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

विर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे,
अंजनी माँ के लाल,
अरज मेरी सुन लीजे,
सुन लीजे हाँ सुन लीजे,
सुन लीजे हाँ सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे।bd।

तर्ज – आना पवनकुमार हमारे।

हाथ जोड़ तेरे दर पर आए,
हाथ जोड़ तेरे दर पर आए,
करते तुमको प्रणाम,
अरज मेरी सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे।bd।

सुनलो राम प्रभु के प्यारे,
सुनलो राम प्रभु के प्यारे,
कर दो हमारा काज,
अरज मेरी सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे।bd।

शक्तिवान कोई तुमसा नहीं है,
शक्तिवान कोई तुमसा नहीं है,
जानता सारा जहान,
अरज मेरी सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे।bd।

शरण पड़े की लाज रखो तुम,
शरण पड़े की लाज रखो तुम,
हर लो कष्ट तमाम,
 
अरज मेरी सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे।bd।

विर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे,
अंजनी माँ के लाल,
अरज मेरी सुन लीजे,
सुन लीजे हाँ सुन लीजे,
सुन लीजे हाँ सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे।bd।

Singer – Sakshi

Leave a Comment