तुम्हीं में ये जीवन जिए जा रहा हूँ भजन लिरिक्स | tumhi me ye jivan jiye ja raha hu lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

तुम्हीं में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ,
जो कुछ दे रहे हो,
लिए जा रहा हूँ,
तुम्ही में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ।।

तुम्हीं से चला करती,
प्राणों की धड़कन,
तुम्हीं से है चेतन,
अहंकार तन मन,
तुम्हीं में ये दर्शन,
तुम्हीं में ये दर्शन,
किए जा रहा हूँ,
जो कुछ दे रहे हो,
लिए जा रहा हूँ,
तुम्ही में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ।।

असत के सदा,
आश्रय हो तुम्हीं सत,
तुम्हीं में विषय विष,
तुम्हीं में है अमृत,
पिलाते हो जो कुछ…
पिलाते हो जो कुछ,
पिए जा रहा हूँ,
जो कुछ दे रहे हो,
लिए जा रहा हूँ,
तुम्ही में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ।।

जहाँ भी रहूँ ध्यान,
मैं तुमको देखूँ,
तुम्हीं में हूँ मैं ज्ञान,
मैं तुमको देखूँ,
पथिक मैं ये अर्जी,
पथिक मैं ये अर्जी,
दिए जा रहा हूँ,
जो कुछ दे रहे हो,
लिए जा रहा हूँ,
तुम्ही में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ।।

तुम्हीं में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ,
जो कुछ दे रहे हो,
लिए जा रहा हूँ,
तुम्ही में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ।।

Singer – Devendra Pathak Ji

Leave a Comment