तुम करते हर काम हनुमत होता मेरा नाम भजन लिरिक्स | tum karte har kaam hanumat hota mera naam lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

तुम करते हर काम हनुमत,
होता मेरा नाम हनुमत,
होता मेरा नाम ओ हनुमत,
होता मेरा नाम,
तेरी कृपा से ही तो मेरा,
तेरी कृपा से ही तो मेरा,
जग में है सम्मान हनुमत,
तूम करते हर काम हनुमत,
होता मेरा नाम हनुमत।।

जब जब घट को तम ने घेरा,
तुमने ज्योत जगाई,
तुमने ज्योत जगाई,
बदली निराशा तब आशा में,
तुमने धीर बँधाई
तुमने धीर बँधाई,
जब जब भी मैं राह से भटका,
जब जब भी मैं राह से भटका,
तुमने दिया है ज्ञान,
होता मेरा नाम हनुमत,
होता मेरा नाम हनुमत,
तूम करते हर काम हनुमत,
होता मेरा नाम हनुमत।।

एक सहारा मुझको तेरा,
मैं जानू तू जाने,
मैं जानू तू जाने,
मेरा बशर तो तेरी दया से,
जग माने ना माने,
जग माने ना माने,
भूल के मेरी भूल को भगवन,
भूल के मेरी भूल को भगवन,
देना क्षमा का दान हनुमत,
होता मेरा नाम हनुमत,
होता मेरा नाम हनुमत,
तूम करते हर काम हनुमत,
होता मेरा नाम हनुमत।।

बिन माँगे दे दे देता सबको,
मेरा राम दुलारा,
मेरा राम दुलारा,
द्वार पे आए हर एक जान का,
इसने संकट टारा,
इसने संकट टारा,
भूल ना पाउँगा मैं दाता,
भूल ना पाउँगा मैं दाता,
मुझपे तेरा अहसान ओ हनुमत,
होता मेरा नाम हनुमत,
होता मेरा नाम हनुमत,
तूम करते हर काम हनुमत,
होता मेरा नाम हनुमत।।

तुम करते हर काम हनुमत,
होता मेरा नाम हनुमत,
होता मेरा नाम ओ हनुमत,
होता मेरा नाम,
तेरी कृपा से ही तो मेरा,
तेरी कृपा से ही तो मेरा,
जग में है सम्मान हनुमत,
तूम करते हर काम हनुमत,
होता मेरा नाम हनुमत।।

Singer : Kumar Vishu

Leave a Comment