तुझसे ना कुछ छिपा है तुझको तो सब पता है | tujhse na kuch chipa hai tujhko to sab pata hai

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

तुझसे ना कुछ छिपा है,
तुझको तो सब पता है,
तुझको तो सब पता है।।

तर्ज – हमको तो आसरा है।

कोई नही है मेरा,
बाबा तेरे अलावा,
दुनिया है तेरी है झूठी,
करती है बस छलावा,
तू ना कभी छल जाना,
दुनिया ने तो छला है,
तुझसे ना कुछ छुपा है,
तुझको तो सब पता है,
तुझको तो सब पता है।।

तू जानता है सब कुछ,
कैसा है हाल मेरा,
हारुंगा कैसे पर मैं,
आखिर हूँ लाल तेरा,
मुझको निभाएगा तू,
इतना मुझे पता है,
तुझसे ना कुछ छुपा है,
तुझको तो सब पता है,
तुझको तो सब पता है।।

हालात कैसे भी हो,
अपना बना के रखना,
तेरे अलावा मुझपे,
कुछ भी नहीं है अपना,
तेरे ‘दीप’ को ओ बाबा,
तेरा ही आसरा है,
तुझसे ना कुछ छुपा है,
तुझको तो सब पता है,
तुझको तो सब पता है।।

तुझसे ना कुछ छिपा है,
तुझको तो सब पता है,
तुझको तो सब पता है।।

Singer – Priya Prachi Thakur
Writer – Deep Agarwal Jaipur
9024569708}]

Leave a Comment