तू टेंशन मत ले यार सांवरिया देख रहा | tu tension mat le yaar sawariya dekh raha

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

तू टेंशन मत ले यार,
सांवरिया देख रहा,
तेरी हर जीत और हार,
सांवरिया देख रहा,
तेरे जीवन का हर सार,
सांवरिया देख रहा,
तू टेन्शन मत ले यार,
सांवरिया देख रहा।bd।

तर्ज – दिल का सुना साज।

घबराए काहे को प्यारे,
काहे जी को जलाता है,
शायद तू ये भूल गया है,
तेरा श्याम से नाता है,
तू मत कर सोच विचार,
सांवरिया देख रहा,
तू टेन्शन मत ले यार,
सांवरिया देख रहा।bd।

एक एक पल जो बीत रहा है,
ये मेरे श्याम की मर्जी है,
सुख में तू शुकराना कर दे,
दुख में लगा दे अर्जी है,
मत कर तू प्रतिकार,
सांवरिया देख रहा,
तू टेन्शन मत ले यार,
सांवरिया देख रहा।bd।

सुख के पल गर बिसर गए है,
बीत जाएंगे दुख के पल,
श्याम भरोसे जीवन पथ पर,
तू तो प्यारे चलता चल,
मिलेगी मंजिल यार,
सांवरिया देख रहा,
तू टेन्शन मत ले यार,
सांवरिया देख रहा।bd।

सच्ची है बाबा की कचहरी,
न्याय भी इसका चोखा है,
तेरे अच्छे और बुरे का,
रखता लेखा जोखा है,
‘रोमी’ तेरा घर बार,
सांवरिया देख रहा,
तू टेन्शन मत ले यार,
सांवरिया देख रहा।bd।

तू टेंशन मत ले यार,
सांवरिया देख रहा,
तेरी हर जीत और हार,
सांवरिया देख रहा,
तेरे जीवन का हर सार,
तेरे जीवन का हर सार,
सांवरिया देख रहा,
तू टेन्शन मत ले यार,
सांवरिया देख रहा।bd।

Singer – Sanjay Pareek Ji
Lyrics – Romi Ji}]

Leave a Comment