तेरे से ना छिपे है हालात ये हमारे भजन लिरिक्स | tere se na chipe hai halat ye hamare lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

तेरे से ना छिपे है,
हालात ये हमारे,
हालात ये हमारे,
तेरे से ना छिपें हैं।।

मजधार में फंसे है,
टूटी सी नाव लेकर,
ये भी टिकेगी कब तक,
तू जाने हमसे बेहतर,
लगता समय में थोड़े,
डूबेंगे हम बेचारे,
डूबेंगे हम बेचारे,
तेरे से ना छिपें हैं,
हालात ये हमारे,
हालात ये हमारे।।

कैसे कन्हैया पल पल,
पूछो बिता रहे है,
अंदर से हम तो तिलतिल,
मरते ही जा रहे है,
किसका ले हम सहारा,
यहाँ सब है बेसहारे,
यहाँ सब है बेसहारे,
तेरे से ना छिपें हैं,
हालात ये हमारे,
हालात ये हमारे।।

बाहें पसारी हमने,
तुमको बुला रहे है,
तुम पर उम्मीदें बाबा,
अपनी टिका रहे है,
आओ ‘कमल’ कन्हैया,
हारे के बन सहारे,
हारे के बन सहारे,
astrobabaonline Lyrics,
तेरे से ना छिपें हैं,
हालात ये हमारे,
हालात ये हमारे।।

तेरे से ना छिपे है,
हालात ये हमारे,
हालात ये हमारे,
तेरे से ना छिपें हैं।।

Singer – Sanjay Mittal Ji}]

Leave a Comment