Join us for Latest Bhajan Lyrics
Join Now
राम व्याकुल पूछें लखन से,
मेरी सीता कहां खो गई है,
पंचवटी में घटी एक घटना,
मेरी सीता कहां खो गई है।।
दश दिशाओं से भी पूछ रहे है,
मेरी सीता को देखें कोई क्या,
पेड़ पौधे और पक्षियों से पूछें,
जाते सीता को देखें कोई क्या,
जाते सीता को देखे कोई क्या,
कोई बता ना रहा रघुवर को,
वन में भाई दोनों रो रहे हैं,
राम व्याकुल पूछे लखन से,
मेरी सीता कहां खो गई है।।
आगे जाकर जटायु को देखा,
लड़ते लड़ते वो घायल पड़ा था,
छल से सीता को हर लिया है रावण,
घटनाएं सब उसने सुनाई,
घटनाएं सब उसने सुनाई,
उस पापी को करना प्रभु दंडित,
मैंने सारा पता दे दिया है,
मेरी सीता कहां खो गई है।।
राम व्याकुल पूछें लखन से,
मेरी सीता कहां खो गई है,
पंचवटी में घटी एक घटना,
मेरी सीता कहां खो गई है।।
स्वर – महेश कुमार मोनू।
+91 9264206929