मेरी तकदीर में क्या लिखा तू ही जाने मेरे सांवरे | meri takdir me kya likha tu hi jane mere sanware

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

मेरी तकदीर में क्या लिखा,

जब तक सांसे चलेगी,
होगी तेरी दरकार,
मर भी गया तो रखना प्रभु,
तेरे दरबार।।

तर्ज – जब तक सांसे चलेगी।

मेरी तकदीर में क्या लिखा,
तू ही जाने मेरे सांवरे,
दास व्याकुल दर्श के बिना,
दे दे चरणो की तू छाव रे,
जब तक सांसे चलेगी,
होगी तेरी दरकार,
मर भी गया तो रखना प्रभु,
तेरे दरबार।।

मेरी जन्नत है तेरा ही दर,
भटकू में क्यू इधर से उधर,
जीना मरना शरण में तेरे,
बाबा कर दो न इतनी मेहर,
जब तक सांसे चलेगी,
होगी तेरी दरकार,
मर भी गया तो रखना प्रभु,
तेरे दरबार।।

मन “रसिक” बस ये चाहे प्रभु,
चरणों की तेरे खाक बनू,
शोहरतो की तमन्ना नही,
तेरे दाने पे हरदम पलू,
जब तक सांसे चलेगी,
होगी तेरी दरकार,
मर भी गया तो रखना प्रभु,
तेरे दरबार।।

Singer – Ankit Pandey
8076558139}]

Leave a Comment