मेरी मैया तेरे चरणों में मुझको है रहना | meri maiya tere charno me mujhko hai rahna

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

मेरी मैया तेरे चरणों में,
मुझको है रहना,
ओ मेरी मईया तेरे,
दुर्गा मईया तेरे,
हे जोतावालीये मेहरोवालिये,
हे पहाड़वालीये मेहरोवालिये,
तुझसे है कहना,
मेरी मईया तेरे चरणो में,
मुझको है रहना।bd।

तर्ज – यारा सिली सिली।

आई हूँ मैं द्वार तेरे,
बन के सवाली,
करने दे सेवा अपनी,
माई शेरावाली,
दुख इस दुनिया के,
दुख इस दुनिया के,
अब नहीं सहना,
मेरी मईया तेरे चरणो में,
मुझको है रहना।bd।

मैं तो हूं जन्मों से,
दरस की प्यासी,
हे जग जननी,
बना ले अपनी दासी,
भक्ति की गंगा में,
भक्ति की गंगा में,
चाहूं मैं तो बहना,
मेरी मईया तेरे चरणो में,
मुझको है रहना।bd।

मेरी मैया तेरे चरणों में,
मुझको है रहना,
ओ मेरी मईया तेरे,
दुर्गा मईया तेरे,
हे जोतावालीये मेहरोवालिये,
हे पहाड़वालीये मेहरोवालिये,
तुझसे है कहना,
मेरी मईया तेरे चरणो में,
मुझको है रहना।bd।

Singer – Priyanka Singh

Leave a Comment