मेरी झुँझन वाली का सारे जग में डंका बाजे लिरिक्स | meri jhunjhan wali ka sare jag me danka baje lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

सब झुक गए माँ के आगे,
सब झुक गए माँ के आगे,
मेरी झुँझन वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।bd।

माँ के जैसा कोई नहीं है,
माँ की शान निराली,
ये ही है मोटी सेठाणी,
ये ही दुर्गा काली,
दर्शन से किस्मत जागे,
दर्शन से किस्मत जागे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।bd।

माँ की शरण में जो आता है,
कभी ना खाली जाता,
मैया का हो जाता है वो,
किस्मत पे इतराता,
मिल जाता जो भी मांगे,
मिल जाता जो भी मांगे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।bd।

काम कोई भी कर ना सके वो,
दादी करके दिखाती,
जो चल ना पाए और कहीं,
खोटे सिक्के को चलाती,
रखती है गले लगा के,
रखती है गले लगा के,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।bd।

‘बनवारी’ जब जब देखूं,
माँ की चुनड़ी लहराती,
भक्तो का दामन भर जाए,
इतनी किरपा बरसाती,
ये देती है बिन मांगे,
ये देती है बिन मांगे,

मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।bd।

सब झुक गए माँ के आगे,
सब झुक गए माँ के आगे,
मेरी झुँझन वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।bd।

Singer – Saurabh & Keshav Madhukar

Leave a Comment