मेरे श्याम सलोने सरकार बना दो बिगड़ी मेरी भजन लिरिक्स | mere shyam salone sarkar bana do bigdi meri lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
मेरे बांके बिहारी सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी।।

अर्जी है मेरी मर्जी तुम्हारी,
वृंदावन के बांके बिहारी,
मेरे जीवन के आधार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे बांके बिहारी सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी।।

मुरली मनोहर नंद के लाला,
यशोदा नंदन मदन गोपाला,
मेरी विनती है बारम्बार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे बांके बिहारी सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी।।

सुना है जो तेरी शरण में आए,
उसके सब दुखड़े मिट जाएं ,
इस ‘पागल’ से क्यों नहीं प्यार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे बांके बिहारी सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी।।

मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
मेरे बांके बिहारी सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी।।

Singer – Pooran Pagal}]

Leave a Comment