मेरे गम को वो आ मिटाएगा श्याम मेरा आएगा लिरिक्स | mere gam ko vo aa mitayega shyam mera aayega lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

मेरे गम को वो आ मिटाएगा,
श्याम मेरा आएगा।।

तर्ज – धीरे धीरे प्यार को।

देखेगा जहाँ सारा,
संवरेगा जनम सारा,
जिंदगी में ना रहेगी,
थोड़ी भी कमी,
सारी कमियों को वो भर जाएगा,
श्याम मेरा आएगा,
मेरें गम को वो आ मिटाएगा,
श्याम मेरा आएगा।।

श्याम पे भरोसा है,
इसने पाला पोसा है,
साँस भी मेरी ये,
कर्जदार श्याम की,
आया था वो फिर से आएगा,
श्याम मेरा आएगा,
मेरें गम को वो आ मिटाएगा,
श्याम मेरा आएगा।।

श्याम का दिया तन है,
श्याम ही बसा मन है,
श्याम की ही आस में,
जीता हूँ हर घड़ी,
‘गोलू’ तकदीर वो बनाएगा,
श्याम मेरा आएगा,
मेरें गम को वो आ मिटाएगा,
श्याम मेरा आएगा।।

मेरे गम को वो आ मिटाएगा,
श्याम मेरा आएगा।।

Singer – Gopal Parihar}]

Leave a Comment