मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए लिरिक्स | maiya rani ke bhawan me hum deewane ho gaye lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

मैया रानी के भवन में,
हम दीवाने हो गए,
हम दीवाने हो गए माँ,
हम दीवाने हो गए,
मैया रानी के भवन मे,
हम दीवाने हो गए।।

तर्ज – सांवली सूरत पे मोहन।

एक तो माँ के पैर सुंदर,
दूसरा पायल सजी,
तीसरा महावर लगा है,
हम दीवाने हो गए,
मैया रानी के भवन मे,
हम दीवाने हो गए।।

एक तो माँ का रूप सुंदर,
दूसरा साड़ी सजी,
तीसरा गोटा लगा है,
हम दीवाने हो गए,
मैया रानी के भवन मे,
हम दीवाने हो गए।।

एक तो माँ के हाथ सुंदर,
दूसरा चूड़ी सजी,
तीसरा मेहंदी लगी है,
हम दीवाने हो गए,
मैया रानी के भवन मे,
हम दीवाने हो गए।।

एक तो माँ का गला है सुंदर,
दूसरा माला सजी,
तीसरा माँ का मुस्कुराना
हम दीवाने हो गए,
मैया रानी के भवन मे,
हम दीवाने हो गए।।

एक तो माँ के कान सुंदर,
दूसरा झुमके सजे,
तीसरा नथनी सजी है,
हम दीवाने हो गए,
मैया रानी के भवन मे,
हम दीवाने हो गए।।

एक तो माँ का माथा सुंदर,
दूसरा बिंदिया लगी,
माँग में सिन्दूर लगा है,
हम दीवाने हो गए,
मैया रानी के भवन मे,
हम दीवाने हो गए।।

एक तो माँ का भोग सुंदर,
दूसरा पूरी सजी,
तीसरा नारियल सजा है,
हम दीवाने हो गए,
मैया रानी के भवन मे,
हम दीवाने हो गए।।

मैया रानी के भवन में,
हम दीवाने हो गए,
हम दीवाने हो गए माँ,
हम दीवाने हो गए,
मैया रानी के भवन मे,
हम दीवाने हो गए।।

Singer – Upasana Mehta

Leave a Comment