मैं तेरे द्वार पहली बार मैया आया हूँ लिरिक्स | main tere dwar pahali bar maiya aaya hun lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

मैं तेरे द्वार पहली बार,
मैया आया हूँ,
दरस एक बार दे दे,
आस लेके आया हूँ,
मै तेरे द्वार पहली बार,
मैया आया हूँ।।

तर्ज – तुम मेरे बाद।

तु ही माँ वैष्णो तु ही दुर्गा,
तु ही काली है,
तेरा ही नाम मैया,
जग में शेरावाली है,
तु ही माँ वैष्णो तु ही दुर्गा,
तु ही काली है,
तेरा ही नाम मैया,
जग में शेरावाली है,
शरण में तेरे,
शरण में तेरे मैं,
एक दास बन के आया हूँ,
मै तेरे द्वार पहली बार,
मैया आया हूँ।।

जो भी दर पे तेरे मैया,
आस लेके आते हैं,
रोते रोते आते हैं वो,
हँसते हँसते जाते हैं,
जो भी दर पे तेरे मैया,
आस लेके आते हैं,
रोते रोते आते हैं वो,
हँसते हँसते जाते हैं,
यही विश्वास,
यही विश्वास दिल में,
अपने लेके आया हूँ,
मै तेरे द्वार पहली बार,
मैया आया हूँ।।

मैं तेरे द्वार पहली बार,
मैया आया हूँ,
दरस एक बार दे दे,
आस लेके आया हूँ,
मै तेरे द्वार पहली बार,
मैया आया हूँ।।

Singer – Rajan Kumar
9570839468

https://youtu.be/dXRi5TSUOak

Leave a Comment