मैं हूँ शरण तिहारी थोड़ी कृपा दिखाओ | main hun sharan tihari thodi kripa dikhao

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

मैं हूँ शरण तिहारी,
थोड़ी कृपा दिखाओ,
मैं ना रिझा सकूंगा,
मैं ना रिझा सकूंगा,
मुझ पे भी तरस खाओ,
मै हूं शरण तिहारी,
थोड़ी कृपा दिखाओ।bd।

दरबार आपका ये,
दीनों का है ठिकाना,
तुम हो दयालु बाबा,
कहता है ये जमाना,
मुझको भी दो सहारा,
मुझको भी दो सहारा,
मेरा साथ भी निभाओ,
मै हूं शरण तिहारी,
थोड़ी कृपा दिखाओ।bd।

बाहें पसार के मैं,
आवाज दे रहा हूँ,
मेरी भी अर्ज सुन लो,
इतना ही कह रहा हूँ,
हे नाथ चुप क्यों बैठे,
हे नाथ चुप क्यों बैठे,
इतना मुझे बताओ,
मै हूं शरण तिहारी,
थोड़ी कृपा दिखाओ।bd।

क्या मेरे आंसुओं का,
कोई मोल भी नहीं है,
या कह दो दीन की अब,
दरकार ही नहीं है,
ठोकर दो या दो चौखट,
ठोकर दो या दो चौखट,
कोई फैसला सुनाओ,
astrobabaonline,
मै हूं शरण तिहारी,
थोड़ी कृपा दिखाओ।bd।

मैं हूँ शरण तिहारी,
थोड़ी कृपा दिखाओ,
मैं ना रिझा सकूंगा,
मैं ना रिझा सकूंगा,
मुझ पे भी तरस खाओ,
मै हूं शरण तिहारी,
थोड़ी कृपा दिखाओ।bd।

Singer – Reshmi Sharma}]

Leave a Comment