मैं हर ग्यारस को आऊं तेरे दरबार सांवरे | main har gyaras pe aaun tere darbar sanware

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

तूने इतना दिया है मुझको,
हर बार सांवरे,
मैं हर ग्यारस को आऊं,
तेरे दरबार सांवरे।bd।

तर्ज – दिल दीवाने का डोला।

तेरे नाम का महल खजाना,
अब तक है मैंने कमाया,
जब भी घबराता हूं मैं,
तू दौड़ा दौड़ा आया,
अब होता रहे बस तेरा,
अब होता रहे बस तेरा,
दीदार सांवरे,
मै हर ग्यारस को आऊँ,
तेरे दरबार सांवरे।bd।

मैं खर्च नहीं कर पाता,
तू देता है हर बारी,
तू बात ना माने मेरी,
मैं मना करूं सौ बारी,
मेरे जैसे पागल को,
मेरे जैसे पागल को,
किया स्वीकार सांवरे,
मै हर ग्यारस को आऊँ,
तेरे दरबार सांवरे।bd।

एक वादा कर ले मुझसे,
हर बार बुलाते रहना,
मैं हूं कठपुतली तेरी,
तू यूं ही नचाते रहना,
‘रवि फौजी’ रहेगा,
‘रवी फौजी’ रहेगा,
कर्जदार सांवरे,
मै हर ग्यारस को आऊँ,
तेरे दरबार सांवरे।bd।

तूने इतना दिया है मुझको,
हर बार सांवरे,
मैं हर ग्यारस को आऊं,
तेरे दरबार सांवरे।bd।

Singer – Dharnidhar Dadhich
Lyrics – Ravi Fauji}]

Leave a Comment