माँ बाला सुन्दरी ने रखा सर पे हाथ लिरिक्स | maa bala sundari ne rakha sar pe hath lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

माँ बाला सुन्दरी ने रखा सर पे हाथ,
देखो मैं मालामाल हो गया,
जग की दाती ने रखा सर पे हाथ,
देखो मैं मालामाल हो गया।।

त्रिलोकपुर का देख नजारा,
मैया का मन्दिर बड़ा प्यारा,
जहाँ कृपा की होती बरसात,
देखो मैं मालामाल हो गया।।

काम मेरा रोके ना रुकता,
मैया के चरणो में जब मैं झुकता,
सदा रखना दया का हाथ,
देखो मैं मालामाल हो गया।।

मैया पे विश्वास तू रख ले,
जय माँ जय माँ नाम तू जपले,
मैया बदलेगी तेरे हालात,
देखो मैं मालामाल हो गया।।

मैया सब पे कृपा करना,
सबके ही भण्डारे भरना,
सुन लो ‘सिंगला’ की इतनी सी बात,
ये सेवक तो निहाल हो गया।।

माँ बाला सुन्दरी ने रखा सर पे हाथ,
देखो मैं मालामाल हो गया,
जग की दाती ने रखा सर पे हाथ,
देखो मैं मालामाल हो गया।।

गायक – दिनेश सिंगला।
9215199895

https://youtu.be/I-XGMWsEbHM

Leave a Comment