माँ अंजनी के लाल थोड़ा ध्यान दीजिये भजन लिरिक्स | maa anjani ke lal thoda dhyan dijiye lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

माँ अंजनी के लाल,
थोड़ा ध्यान दीजिये,
दे ध्यान दीन दास का,
कल्याण कीजिये,
मां अंजनी के लाल,
थोड़ा ध्यान दीजिये।।

रहते सदा आप है,
राम नाम में मगन,
कहते लगी है आपको,
श्री राम की लगन,
हमको भी भाव भक्ति का,
वरदान दीजिये,
दे ध्यान दीन दास का,
कल्याण कीजिये,
मां अंजनी के लाल,
थोड़ा ध्यान दीजिये।।

पैरो में बांध घुँघरू,
करताल हाथ ले,
कीर्तन में आप नाचते,
भक्तो को साथ ले,
हमको एक बार,
अपने साथ लीजिये,
दे ध्यान दीन दास का,
कल्याण कीजिये,
मां अंजनी के लाल,
थोड़ा ध्यान दीजिये।।

सेवा करूँगा आप का,
गुणगान करूँगा,
मैं आप के आराध्य का भी,
ध्यान धरूंगा,
‘नंदू’ करूँ भजन हमें,
स्वर ताल दीजिये,
दे ध्यान दीन दास का,
कल्याण कीजिये,
मां अंजनी के लाल,
थोड़ा ध्यान दीजिये।।

माँ अंजनी के लाल,
थोड़ा ध्यान दीजिये,
दे ध्यान दीन दास का,
कल्याण कीजिये,
मां अंजनी के लाल,
थोड़ा ध्यान दीजिये।।

Singer – Babli Sharma
Writer – Nandu Ji Sharma

Leave a Comment