क्यों छिप के बैठते हो परदे की क्या जरुरत लिरिक्स | kyo chip ke baithte ho parde ki kya jarurat lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

क्यों छिप के बैठते हो,
परदे की क्या जरुरत,
भक्तों को यूँ सताने की,
भक्तों को यूँ सताने की,
अच्छी नहीं है आदत,
क्यो छिप के बैठते हो,
परदे की क्या जरुरत।bd।

तर्ज – दुनिया ने दिल दुखाया।

माना की मुरली वाले,
बांकी तेरी अदा है,
तेरी सांवरी छवि पे,
सारा ये जग फ़िदा है,
लेकिन हो कारे कारे,
लेकिन हो कारे कारे,
ये भी तो है हकीकत,
क्यो छिप के बैठते हो,
परदे की क्या जरुरत।bd।

टेढ़ी तेरी छवि है,
तिरछी है तेरी आँखे,
टेढ़ा मुकुट है सर पे,
टेढ़ी है तेरी बातें,
करते हो तुम क्यों सांवरे,
करते हो तुम क्यों सांवरे,
भक्तों से ये शरारत,
क्यो छिप के बैठते हो,
परदे की क्या जरुरत।bd।

हमको बुला के मोहन,
क्यों परदा कर लिया है,
हम गैर तो नहीं है,
हमने भी दिल दिया है,
देखूं मिला के नजरें,
देखूं मिला के नजरें,
दे दो जरा इजाजत,
क्यो छिप के बैठते हो,
परदे की क्या जरुरत।bd।

दिलदार तेरी यारी,
हमको जहां से प्यारी,
तेरी सांवरी सलोनी,
सूरत पे ‘रोमी’ वारि,
परदा जरा हटा दो,
परदा जरा हटा दो,
कर दो प्रभु इनायत,
क्यो छिप के बैठते हो,
परदे की क्या जरुरत।bd।

क्यों छिप के बैठते हो,
परदे की क्या जरुरत,
भक्तों को यूँ सताने की,
भक्तों को यूँ सताने की,
अच्छी नहीं है आदत,
क्यो छिप के बैठते हो,
परदे की क्या जरुरत।bd।

Singer – Sardar Romi Ji}]

Leave a Comment