Join us for Latest Bhajan Lyrics
Join Now
खाटू का राजा एक तरफ,
सब सहारे एक तरफ है,
ये सहारा एक तरफ,
सारे राजा एक तरफ है,
खाटु का राजा एक तरफ।।
डर नहीं मुझको किसी भी,
सरफिरे तूफान का,
सारी बलाएं एक तरफ है,
तेरी दुआएं एक तरफ,
सारे राजा एक तरफ है,
खाटु का राजा एक तरफ।।
लेना देना क्या है तुमसे,
तुम तो दिल की धड़कन हो,
सारी माया एक तरफ,
तेरा साया एक तरफ है,
सारे राजा एक तरफ है,
खाटु का राजा एक तरफ।।
सब सहारे एक तरफ है,
ये सहारा एक तरफ,
सारे राजा एक तरफ है,
खाटू का राजा एक तरफ।।
Singer – Raj Pareek
Upload – Pranav Joshi
9238653612}]