खाटू चलेगा चलूंगी नाल तेरे वे टिकता दो लेली | khatu chalega chalungi naal tere ve ticket do le li

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

खाटू चलेगा चलूंगी नाल तेरे,
वे टिकता दो लेली,
मैं भी चलांगी बाबे दे डेरे,
वे टिकता दो लेली।।

सुनिया है बाबा मेरा,
हारे दा सहारा है,
तेरे बिना बाबा मेरा,
हुँदा ना गुजारा वे,
बाबा करो मेरे दुख दे नवेडे,
वे टिकता दो लेली,
मैं भी चलांगी बाबे दे डेरे,
वे टिकता दो लेली।।

बाबा तेरे प्रेमिया च,
मेरा नाम भी जोड़ दे,
तेरे बाजो दुनिया च,
मेरा होर कौन वे,
लेके आवा निशान मैं तेरे,
वे टिकता दो लेली,
मैं भी चलांगी बाबे दे डेरे,
वे टिकता दो लेली।।

तू ही मेरी जींद बाबा,
तू ही मेरी जान वे,
तेरे करके ही हुँदा,
बाबा मेरा मान वे,
मौजा लुटदा ‘कौशिक’ तेरे,
करके वे टिकता दो लेली,
मैं भी चलांगी बाबे दे डेरे,
वे टिकता दो लेली।।

खाटू चलेगा चलूंगी नाल तेरे,
वे टिकता दो लेली,
मैं भी चलांगी बाबे दे डेरे,
वे टिकता दो लेली।।

गायक / प्रेषक – विश्वास शुक्ला।
9792978598}]

Leave a Comment