करता हूँ माँ मैं वंदन भजन लिरिक्स | karta hun maa main vandan lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

करता हूँ माँ मैं वंदन,
मुझे ज्ञान का दो दर्पण,
मेरी ज़िंदगी सँवर जाए,
मेरी ज़िंदगी सँवर जाए,
करता हूँ पुष्प अर्पण,
मुझे दे दो मैया दर्शन,
मेरा भाग्य भी निखर जाए,
मेरी ज़िंदगी सँवर जाए।।

तर्ज – ये दुआ है मेरी रब से।

सूरत तेरी माँ मैं तो,
दिल में रखूं बसा के,
रह ना सकूँ मैं इक पल,
चरणों से दूर जाके,
इक आस है लगा ली,
सुन ले माँ शेरावाली,
मैया तू मेरे घर आये,
मैया तू मेरे घर आये,
करता हूँ माँ मै वंदन।।

धरती के कण कण में है,
मैया तेरा बसेरा,
हर भक्त की जुबां पे,
मैया है नाम तेरा,
करता हूँ मैं नमन माँ,
पावन करो ये मन माँ,
दिन भक्ति में गुजर जाए,
दिन भक्ति में गुजर जाए,
करता हूँ माँ मै वंदन।।

दर दर की ठोकर खाके,
तेरी शरण मैं आया,
अब तो करो माँ प्रेम की,
हम पर निर्मल छाया,
करता हूँ मैं समर्पण,
निश्छल हो माँ मेरा मन,
जीवन मेरा सुधर जाए,
जीवन मेरा सुधर जाए,
करता हूँ माँ मै वंदन।।

करता हूँ माँ मैं वंदन,
मुझे ज्ञान का दो दर्पण,
मेरी ज़िंदगी सँवर जाए,
मेरी ज़िंदगी सँवर जाए,
करता हूँ पुष्प अर्पण,
मुझे दे दो मैया दर्शन,
मेरा भाग्य भी निखर जाए,
मेरी ज़िंदगी सँवर जाए।।

Singer – Mukesh Kumar Meena

Leave a Comment