करले भरोसा श्याम पे प्यारे तेरा साथ निभाएगा | karle bharosa shyam pe pyare tera sath nibhayega

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

करले भरोसा श्याम पे प्यारे,
तेरा साथ निभाएगा,
तेरा ही विश्वास एक दिन,
श्याम से तुझको मिलाएगा,
श्याम से तुझको मिलाएगा।।

तर्ज – थाली भरकर लाई।

जब जब तू ठोकर खायेगा,
सामने श्याम को पायेगा,
तेरा साया बनकर बाबा,
सारे कष्ट मिटाएगा,
श्याम को दिल से याद करेगा,
श्याम तो दौड़ा आएगा,
तेरा ही विश्वास एक दिन,
श्याम से तुझको मिलाएगा,
श्याम से तुझको मिलाएगा।।

अपने दिल की सारी बातें,
श्याम को जब तू बताएगा,
आँख से आंसू श्याम चरण में,
जिस दिन भी तू बहायेगा,
बन के तेरा साथी बाबा,
तुझको गले लगाएगा,
तेरा ही विश्वास एक दिन,
श्याम से तुझको मिलाएगा,
श्याम से तुझको मिलाएगा।।

भाव का भूखा है सांवरिया,
तुझसे भाव ही चाहेगा,
हार तुझको छू ना सकेगी,
राही तुझको जिताएगा,
श्याम के होते छोड़ दे चिंता,
श्याम ही पार लगाएगा,
तेरा ही विश्वास एक दिन,
श्याम से तुझको मिलाएगा,
श्याम से तुझको मिलाएगा।।

करले भरोसा श्याम पे प्यारे,
तेरा साथ निभाएगा,
तेरा ही विश्वास एक दिन,
श्याम से तुझको मिलाएगा,
श्याम से तुझको मिलाएगा।।

Singer – Umesh Raj}]

Leave a Comment