कामना ह्रदय की सुना के देख ले भजन लिरिक्स | kamna hriday ki hindi lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

कामना ह्रदय की सुना के देख ले,
दुःखभंजन कष्ट हरेगे,
गुण गा के देख ले,
जीवन भर ख़ुशियाँ देंगे,
शरण आके देख ले,
दुःख भंजन कष्ट हरेंगे गुण गाके देख ले।।

बल बुद्धि विद्या का भंडार मिलेगा,
जीवन में हर पल सुख का संसार मिलेगा,
निज सारे भक्तों का प्यारा हनुमान,
निज सारे भक्तों का प्यारा हनुमान,
जाने इन बातों को दुनिया जहान,
चरणों में सिर ये, झुका के देख ले,
दुःख भंजन कष्ट हरेंगे गुण गाके देख ले।।

संकट से दूर करे, दिन दुखियों का संगी
है महावीर विक्रम, बलधारी बजरंगी,
करता जो वन्दन पवन पुत्र का,
करता जो वन्दन पवन पुत्र का,
होता है जीवन सफल उसका,
भक्ति में आत्मा रमा के देख ले,
दुःख भंजन कष्ट हरेंगे गुण गाके देख ले।।

कामना ह्रदय की सुना के देख ले,
दुःखभंजन कष्ट हरेगे,
गुण गा के देख ले,
जीवन भर ख़ुशियाँ देंगे,
शरण आके देख ले,
दुःख भंजन कष्ट हरेंगे गुण गाके देख ले।।

Leave a Comment