जिनका जिनका काम मेरे बाबा ने बनाया है लिरिक्स | jinka jinka kaam mere baba ne banaya hai lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

जिनका जिनका काम,
मेरे बाबा ने बनाया है,
वो ही तो खाटू आया है,
जिनका जिनका कामं,
मेरे बाबा ने बनाया है,
जिनका जिनका कामं।।

तर्ज – एक तेरा साथ हमको।

मुझे याद है वो दिन,
कुछ पास में ना था,
तब आया ये पास मेरे,
भर दी मेरी झोली,
खुशियों से बाबा ने,
दिया धन धान्य मुझे,
जिसने भी बाबा को,
जिसने भी बाबा को,
सच्चे दिल से पुकारा है,
वो ही तो खाटू आया है,
जिनका जिनका कामं,
मेरे बाबा ने बनाया है,
जिनका जिनका कामं।।

अहसान है इतने,
मेरे बाबा के मुझ पर,
कैसे मैं बतलाऊँ,
बस दिल मेरा बोले,
सुन ले खाटू वाले,
तेरे दिल में बस जाऊं,
सुन मेरे मालिक,
सुन मेरे मालिक,
मुझको तेरा ही सहारा है,
वो ही तो खाटू आया है,
जिनका जिनका कामं,
मेरे बाबा ने बनाया है,
जिनका जिनका कामं।।

किस्मत की रेखा को,
बाबा ने बदला है,
बदल दी तकदीरे,
जीवन में धुंधली थी,
मेरे श्याम ने कर दी,
रोशन वो तस्वीरें,
जिस जिस को बाबा ने,
जिस जिस को बाबा ने,
सारे संकट से उबारा है,
astrobabaonline Lyrics,
वो ही तो खाटू आया है,
जिनका जिनका कामं,
मेरे बाबा ने बनाया है,
जिनका जिनका कामं।।

जिनका जिनका काम,
मेरे बाबा ने बनाया है,
वो ही तो खाटू आया है,
जिनका जिनका कामं,
मेरे बाबा ने बनाया है,
जिनका जिनका कामं।।

Singer – Komal Tiwari}]

Leave a Comment