जन्मा है गोपाला आयी है जन्माष्टमी आयी लिरिक्स | janma hai gopala aayi hai janmashtami aayi lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

बांटो आज बधाई,
सब बांटो आज बधाई,
जन्मा है गोपाला,
आयी है जन्माष्टमी आयी।bd।

भक्तों के उद्धार की खातिर,
कृष्ण कन्हैया आया,
वृन्दावन में खुशियां छाई,
सबका मन हर्षाया,
सब थाल बजाओ मिलकर,
प्रकटे है कृष्ण कन्हाई,
जन्मा हैं गोपाला,
आयी है जन्माष्टमी आयी।bd।

मंद मंद मुस्काए देखो,
प्यारा श्याम सलोना,
कभी तो खेले बंसी के संग,
कभी तो खेल खिलौना,
कान्हा की देख के लीला,
माँ फुले नहीं समाई,
जन्मा हैं गोपाला,
आयी है जन्माष्टमी आयी।bd।

धन्य धन्य है गोकुल नगरी,
धन्य नन्द का अंगना,
स्वयं जहाँ पे झूल रहे है,
कृष्ण कन्हैया पलना,
‘सौरभ मधुकर’ अम्बर से,
देवों ने महिमा गाई,
 astrobabaonline Lyrics,
जन्मा हैं गोपाला,
आयी है जन्माष्टमी आयी।bd।

बांटो आज बधाई,
सब बांटो आज बधाई,
जन्मा है गोपाला,
आयी है जन्माष्टमी आयी।bd।

Singer – Saurabh & Keshav Madhukar}]

Leave a Comment