हुई जब भी मेरी जग में हंसाई मुझे तू कभी भी दिया ना दिखाई | huyi meri jab bhi jag me hasai lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

हुई जब भी मेरी,
जग में हंसाई,
जग में हंसाई,
मुझे तू कभी भी,
दिया ना दिखाई,
दिया ना दिखाई,
हुईं जब भी मेरी,
जग में हंसाई।।

तर्ज – मोहब्बत की झूठी कहानी।

न कहता न सुनता,
न मिलता न दिखता,
बता कब मिलेगा,
खत भी न लिखता,
फिर भी मैं तेरी,
करूं ना बुराई,
करूं ना बुराई,
हुईं जब भी मेरी,
जग में हंसाई।।

अब तुम छुपो ना,
कुछ तो कहो ना,
दूर इस तरह से,
मुझसे रहो ना,
कैसे यूं तुमसे,
रहे आशनाई,
रहे आशनाई,
हुईं जब भी मेरी,
जग में हंसाई।।

तमन्ना है दिल की,
संग में रहो तुम,
तुम बिन सांवरिया,
रहता हूं गुमशुम,
यूं याद रे तेरी,
‘जालान’ को आई,
‘जालान’ को आई,
हुईं जब भी मेरी,
जग में हंसाई।।

हुई जब भी मेरी,
जग में हंसाई,
जग में हंसाई,
मुझे तू कभी भी,
दिया ना दिखाई,
दिया ना दिखाई,
हुईं जब भी मेरी,
जग में हंसाई।।

गायक – विनोद पनिहार जी।
लेखक / प्रेषक – पवन जालान जी।
94160-59499 भिवानी (हरियाणा)}]

Leave a Comment