हनुमत से बोली यूँ माता भजन लिरिक्स | hanumat se boli yun mata lyrics in hindi

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

हनुमत से बोली यूँ माता,
क्यों मुख मुझे दिखाया है,
तू वो मेरा लाल नहीं,
जिसे मैंने दूध पिलाया है।।

मैंने ऐसा दूध पिलाया,
तुझको क्या बतलाऊ मैं,
पर्वत के टुकड़े हो जाये,
धार अगर जो मारू मै,
मेरी कोख से जन्म लिया,
और मेरा दूध लजाया है,
तू वो मेरा लाल नहीं,
जिसे मैंने दूध पिलाया है।।

भेजा था श्री राम के संग में,
करना उनकी रखवाली,
लक्ष्मण शक्ति खा के पड़ा था,
रावण ने सीता हर ली,
माँ का सीस कभी न उठेगा,
ऐसा दाग लगाया है,
तू वो मेरा लाल नहीं,
जिसे मैंने दूध पिलाया है।।

छोटी सी एक लंका जलाके,
अपने मन में गरवाया,
रावण को जिन्दा छोड़ और,
सीता साथ नहीं लाया,
कभी न मुखको मुख दिखलाना,
माँ ने हुक्म सुनाया है,
तू वो मेरा लाल नहीं,
जिसे मैंने दूध पिलाया है।।

हाथ जोड़कर बोले हनुमत,
इसमें दोष नहीं मेरा,
श्री राम का हुक्म नहीं था,
माँ विश्वास करो मेरा,
मैंने वो ही किया है जो,
श्री राम ने बतलाया है,
तू वो मेरा लाल नहीं,
जिसे मैंने दूध पिलाया है।।

अंजनी माँ का क्रोध देखकर,
प्रकटे है मेरे श्री राम,
धन्य धन्य है माता तुमको,
बोले है मेरे भगवान,
दोष नहीं हनुमत का इसमें,
ये सब मेरी माया है,
ये सब मेरी माया है।।

हनुमत से बोली यूँ माता,
क्यों मुख मुझे दिखाया है,
तू वो मेरा लाल नहीं,
जिसे मैंने दूध पिलाया है।।

Singer : Lakkha Ji

प्रेषक – पवन शर्मा,
उदयरामसर (बीकानेर )
सम्पर्क : 9694768800

Leave a Comment