Join us for Latest Bhajan Lyrics
Join Now
डूबते को सहारा दे,
वो मेरा श्याम प्यारा है,
कितनी भी बड़ी मुसीबत हो,
हमें तूने उबारा है,
हारे को भी जिता दे जो,
वो मेरा श्याम प्यारा है,
डूबते को सहारा दें।।
तर्ज – जहाँ बनती है तकदीरें।
हुए टुकड़े मेरे दिल के,
दिया जब धोखा अपनों ने,
हाथ छोड़ा नहीं पकड़ा,
वो मेरा श्याम प्यारा है,
डूबते को सहारा दें।।
आँखों से आंसू जो टपके,
पोंछने वो ही आया था,
प्रेमी का मन भी जो पढ़ ले,
वो मेरा श्याम प्यारा है,
डूबते को सहारा दें।।
मैं पैदल चलके आया था,
मुझे गाडी में बैठाया,
बिगड़ी सबकी बनाये जो,
वो मेरा श्याम प्यारा है,
डूबते को सहारा दें।।
डूबते को सहारा दे,
वो मेरा श्याम प्यारा है,
कितनी भी बड़ी मुसीबत हो,
हमें तूने उबारा है,
हारे को भी जिता दे जो,
वो मेरा श्याम प्यारा है,
डूबते को सहारा दें।।
Singer – Vaishali Raikwar}]