दिल का सुनाऊँ किसे हाल मेरे सांवरे | dil ka sunau kise haal mere sanware

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

दिल का सुनाऊँ,
किसे हाल मेरे सांवरे,
सुनता ना कोई भी,
पुकार मेरे सांवरे
दिल का सुनाऊ,
किसे हाल मेरे सांवरे।।

दर दर मैं भटकी,
ठोकरें भी खाई,
दुनियाँ में मेरा कोई,
हुआ ना सहाई,
दुनियाँ से गई मैं तो,
हार मेरे सांवरे,
दिल का सुनाऊ,
किसे हाल मेरे सांवरे।।

जब से सुना है मैंने,
इक द्वार ऐसा,
हार के गया है जो भी,
हारा ना दोबारा,
हार के मैं आयी तेरे,
द्वार मेरे सांवरे,
दिल का सुनाऊ,
किसे हाल मेरे सांवरे।।

‘खुशी’ को भी दी तूने,
खुशियाँ हजार है,
कहलाया जग में,
तू लखदातार है,
‘अमित’ भी करे ये,
पुकार मेरे सांवरे,
दिल का सुनाऊ,
किसे हाल मेरे सांवरे।।

दिल का सुनाऊँ,
किसे हाल मेरे सांवरे,
सुनता ना कोई भी,
पुकार मेरे सांवरे
दिल का सुनाऊ,
किसे हाल मेरे सांवरे।।

Singer / Upload – Bawri khushi
9988570091}]

Leave a Comment