ढूंढता है कहाँ श्याम को तू क्या उसे तूने पाया नहीं है लिरिक्स | dhundhta hai kahan shyam ko tu lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

ढूंढता है कहाँ श्याम को तू,
क्या उसे तूने पाया नहीं है,
है जगह कौन सी इस जमी पर,
श्याम जिसमें समाया नहीं है।।

तर्ज – वृन्दावन के ओ बांके बिहारी।

कोई कहता यशोदा है मैया,
कोई कहता है हलधर का भैया,
कौन सा ऐसा नाता है जग में,
श्याम ने जो निभाया नहीं है,
ढूंढता है कहां श्याम को तूं,
क्या उसे तूने पाया नहीं है।।

कोई कहता है बृज का सांवरिया,
कोई कहता है मथुरा नगरिया,
कोई बतलाए हमको भला ये,
किस जगह उसका साया नहीं है,
ढूंढता है कहां श्याम को तूं,
क्या उसे तूने पाया नहीं है।।

पूतना और बकासुर को मारा,
कंस को भी कन्हैया ने तारा,
पाप है कौन सा पापियों का,
जिसको इसने मिटाया नहीं है,
ढूंढता है कहां श्याम को तूं,
क्या उसे तूने पाया नहीं है।।

कोई कहता है बंसी बजैया,
कोई कहता है रास रचैया,
गीत है कौन सा जिंदगी का,
श्याम ने जो सुनाया नहीं है,
ढूंढता है कहां श्याम को तूं,
क्या उसे तूने पाया नहीं है।।

ढूंढता है कहाँ श्याम को तू,
क्या उसे तूने पाया नहीं है,
है जगह कौन सी इस जमी पर,
श्याम जिसमें समाया नहीं है।।

रचनाकार और गायक – मनोज कुमार खरे।

https://youtu.be/0014uqTvNaE}]

Leave a Comment