चरण में बिठाये रखना चुनड़ में छिपाये रखना | charan me bithaye rakhna chunad me chipaye rakhna

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

चरण में बिठाये रखना,
चुनड़ में छिपाये रखना,
तेरा मेहंदी राच्या हाथ,
सिर पे फिराये रखना।।

तर्ज – झाड़ो दे दे श्याम जाटणी।

ये अदभुद सिणगार देख के,
सोई किस्मत जागे,
मां तुझको या तेरे भग्तों को,
नजर ना कोई लागे,
नजर से बचाये रखना,
तू झाड़ा लगाये रखना,
तेरा मेहंदी राच्या हाथ,
सिर पे फिराये रखना।।

जब तक मेरी सांस चले,
तेरा उत्सव रोज कराऊं,
आने वाली पीढ़ी को भी,
तेरी महिमा सुनाऊं,
ये ज्योत जगाये रखना,
ये लगन लगाये रखना,
तेरा मेहंदी राच्या हाथ,
सिर पे फिराये रखना।।

भला बुरा जैसा भी हो,
तूने सबको अपनाया,
जितना प्यार मिला तेरे दर पे,
और कहीं ना पाया,
काळजै लगाये रखना,
पलक पे बिठाये रखना,
तेरा मेहंदी राच्या हाथ,
सिर पे फिराये रखना।।

जैसी भी भग्ति है मेरी,
काम चलाले इस से,
माफी देना गलती हो जब,
भग्तों से अम्बरीष से,
के लाज बचाये रखना,
तू अपणा बनाये रखना,
तेरा मेहंदी राच्या हाथ,
सिर पे फिराये रखना।।

चरण में बिठाये रखना,
चुनड़ में छिपाये रखना,
तेरा मेहंदी राच्या हाथ,
सिर पे फिराये रखना।।

Lyrics – Ambrish Kumar Mumbai
9327754497
Singer – Sudarshan Kumar Mumbai

Leave a Comment