चलो माँ के द्वार भक्तो मैया ने है बुलाया लिरिक्स | chalo maa ke dwar bhakto lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

चलो माँ के द्वार भक्तो,
मैया ने है बुलाया,
बिगड़ी बनेगी सबकी,
बिगड़ी बनेगी सबकी,
संदेसा माँ का आया,
चलो माँ के द्वार भक्तों,
मैया ने है बुलाया।bd।

देखे – दाती माँ फरियाद सबकी सुनेगी।

हुए दूर कष्ट सारे,
जगदम्बे माँ के द्वारे,
सच ख्वाब हुए सबके,
माँ ने दिए सहारे,
दुःख दूर हुआ पल में,
दुःख दूर हुआ पल में,
जयकारा जो लगाया,
चलो माँ के द्वार भक्तों,
मैया ने है बुलाया।bd।

दुखियों का वैष्णो देवी,
बस एक आसरा है,
भक्तो के साथ मैया,
रहती यहाँ सदा है,
अपनी दया से माँ ने,
अपनी दया से माँ ने,
बिगड़ी को है बनाया,
चलो माँ के द्वार भक्तों,
मैया ने है बुलाया।bd।

मौका मिला है सबको,
इसको ना तुम गंवाना,
दरबार माँ के आओ,
जो भाग्य है बनाना,
मैया से बिना मांगे,
मैया से बिना मांगे,
सबकुछ है पल में पाया,
 
चलो माँ के द्वार भक्तों,
मैया ने है बुलाया।bd।

चलो माँ के द्वार भक्तो,
मैया ने है बुलाया,
बिगड़ी बनेगी सबकी,
बिगड़ी बनेगी सबकी,
संदेसा माँ का आया,
चलो माँ के द्वार भक्तों,
मैया ने है बुलाया।bd।

Singer – Shailendra Bhartti

Leave a Comment