मैंने गाड़ी पे खाटू वाला श्याम लिख दिया | maine gadi pe khatu wala shyam likh diya

वो  हारे का सहारा है,सरेआम लिख दिया,मैंने गाड़ी पे,खाटू वाला श्याम लिख दिया,खुद को खाटू वाले का,गुलाम लिख दिया,मैंने गाडी पे,खाटू वाला श्याम लिख दिया।। डैशबोर्ड पर बाबा की,सुंदर तस्वीर लगाई है,मोर पंख और फूलों से,वह हमने खूब सजाई है,बैक व्यू मिरर पे,मालिक का नाम लिख दिया,मैंने गाडी पे,खाटू वाला श्याम लिख दिया।। ओम श्री … Read more

झुका के नजरें प्रणाम कर लो की श्याम सरकार आ रहे है | jhuka ke nazre pranam kar lo lyrics

झुका के नजरें प्रणाम कर लो,की श्याम सरकार आ रहे है,की जिनके दर से मिला है सबको,लो वो ही तशरीफ़ ला रहे है।। तर्ज – है जिंदगी कितनी खूबसूरत। हो ऐसा स्वागत ज़माना देखे,कि आँखें भरके दीवाना देखे,बजाओ ताली और ढोल ताशे,हम गीत बाबा के गा रहे है,झुका के नज़रे प्रणाम करलो,की श्याम सरकार आ … Read more

म्हारी साँवरिये से आज लड़ाई होगी | mhari sawariya se aaj ladai hogi

म्हारी साँवरिये से आज,लड़ाई होगी,म्हारी भोत पुरानी प्रीत,पराई होगी।। नरसी बुलायो जद,दौड्यो दौड्यो आयो,खुद नानी ने चीर उढ़ायो,म्हे तो विनती कर कर हारा,क्यों मनाई होगी,म्हारी भोत पुरानी प्रीत,पराई होगी।। करमा बुलाई तू तो,दौड्यो दौड्यो आयो,आकर गट गट,खीचड़ो खायो,म्हारी भाव की मिठाई में,खटाई होगी,म्हारी भोत पुरानी प्रीत,पराई होगी।। नींद में है या,बहरो होग्यो,या दरबार में,पहरों होग्यो,अइया … Read more

तेरी दया से चलता गुजारा बाबा हमारा | teri daya se chalta gujara baba hamara

तेरी दया से,चलता गुजारा बाबा हमारा,विपदा में तू ही,बना है सहारा बाबा हमारा।। सोते या उठते मुख से हमारे,तेरा नाम निकले,बदले तो बदले चाहे जमाना,पर तू ना बदले,भंवर से हमेशा,कश्ती को बाबा तूने निकाला,तेरी दया सें।। हमने किया है खुद को दयालु,तेरे हवाले,चिंता करे क्यों तूफां में नैया,तू ही सम्भाले,भटके को देता ओ लीले वाले,तू … Read more

लेकर तुम चिंताएं मेरी रख लो अपने पास | lekar tum chintayein meri rakh lo apne paas

लेकर तुम चिंताएं मेरी,रख लो अपने पास,हार के अब मैं बैठा बाबा,तुझ पर ही विश्वास।। तर्ज – चांदी जैसा रंग है तेरा। दुनिया की इस भीड़ में बाबा,मैं तो खो ना जाऊं,तुम ही ना अब देखोगे तो,किसको पीड़ दिखाऊं,तेरे होते भी क्यूं बाबा,हरपल नीर बहाऊं,दुनिया तो हर रोज ही बाबा,करती है उपहास,हार के अब मैं … Read more

एक बार भेज बुलावो खाटू आणो चाहूं मैं | ek bar bhej bulavo khatu aano chahun main

एक बार भेज बुलावो,खाटू आणो चाहूं मैं,आणो चाहूं मैं सांवरा,आणो चाहूं मैं,एक बार भेज बुलावों,खाटू आणो चाहूं मैं।bd। इसी पर तर्ज – ना देणो तो ना करदे। मात पिता की पकड़ आंगली,मैं तो खाटू आता,बाबा मैं तो खाटू आता,तोतली तोतली भाषा में मैं,थाने भजन सुनाता,बाबा थाने भजन सुनाता,बैठ गोद में थारी भजन,बैठ गोद में थारी … Read more

हे योगेश्वर हे प्राणेश्वर हे जगदीश्वर नमो नमो | hey yogeshwar hey praneshwar

हे योगेश्वर हे प्राणेश्वर,हे जगदीश्वर नमो नमो।। ज्ञान के दाता कर्म के दाता,भाग्य विधाता नमो नमो,हे योगेंश्वर हे प्राणेश्वर,हे जगदीश्वर नमो नमो।। ज्ञान वैराग्य का दीप जला दो,भक्ति में तन मन को लगा दो,हे योगेंश्वर हे प्राणेश्वर,हे जगदीश्वर नमो नमो।। आत्म तत्व का बोध करा दो,माया का यह भ्रम समझा दो,हे योगेंश्वर हे प्राणेश्वर,हे जगदीश्वर … Read more

नजरे दया की मेरे श्याम खोलो | nazrein daya ki mere shyam kholo

नजरे दया की मेरे श्याम खोलो,नज़रें दया की मेरे श्याम खोलो,मेरे हक़ में बाबा,मेरे हक़ में बाबा,इक बार बोलो।। तेरा ही था मैं तेरा ही रहूँगा,जो कुछ कहूँगा तुमसे कहूँगा,दुनिया के ताने अब ना सहूँगा,जो कुछ कहूँगा तुमसे कहूँगा,मेरे सब्र को बाबा,इतना ना तोलो,मेरे हक़ में बाबा,इक बार बोलो।। मेरे हाल पे बाबा हंसती है … Read more

कुछ ना कहूंगा चुप ही रहूँगा | kuch na kahunga chup hi rahunga

कुछ ना कहूंगा,चुप ही रहूँगा,चुपचाप बैठे बाबा,रोता रहूँगा।। तर्ज – सागर किनारे। ईशारे तेरे बाबा,समझ ना पाऊं,वक्त से पहले ही,क्यु हार जाऊ,किससे कहुंगा,कहना सकेगा,चुपचाप बैठे बाबा,रोता रहूँगा।। बेचैनी को बाबा,सहता रहूँगा,दर पे तुम्हारे,बैठा रहुगा,दर्द सहुंगा,कह ना सकुंगा,चुपचाप बैठे बाबा,रोता रहूँगा।। क्या मेरे कर्मों में,तु भी नही है,जो मैं पडा हूँ,क्या वो सही है,तुझसे कहुंगा,छिपा ना … Read more

मैं हूँ शरण तिहारी थोड़ी कृपा दिखाओ | main hun sharan tihari thodi kripa dikhao

मैं हूँ शरण तिहारी,थोड़ी कृपा दिखाओ,मैं ना रिझा सकूंगा,मैं ना रिझा सकूंगा,मुझ पे भी तरस खाओ,मै हूं शरण तिहारी,थोड़ी कृपा दिखाओ।bd। दरबार आपका ये,दीनों का है ठिकाना,तुम हो दयालु बाबा,कहता है ये जमाना,मुझको भी दो सहारा,मुझको भी दो सहारा,मेरा साथ भी निभाओ,मै हूं शरण तिहारी,थोड़ी कृपा दिखाओ।bd। बाहें पसार के मैं,आवाज दे रहा हूँ,मेरी भी … Read more