जैसे रखोगे सांवरे वैसे रह लूंगी | jaise rakhoge sanwara vaise rah lungi
जैसे रखोगे सांवरे,वैसे रह लूंगी,तू मिल जाए बस मुझको,तू मिल जाए बस मुझको,कुछ ना मांगूंगी,जैसे रखोगे साँवरे,वैसे रह लूंगी।। तर्ज – बांह पकड़ ले सांवरा। तेरी हर मर्जी साँवरे,मेरी भी होगी,मुझको भरोसा है मेरी,सुनवाई होगी,हारे का है सहारा तू,हारे का है सहारा तू,मेरी हार ना होगी,जैसे रखोगे साँवरे,वैसे रह लूंगी।। अपनों ने गैरों ने,सबने ठुकराया … Read more