तेरे ही भरोसे मेरा चलता कारोबार | tere hi bharose mera chalta karobar
जबसे तेरी शरण में आया,हो गया निहाल,तेरे ही भरोसे,मेरा चलता कारोबार।। हर दिन मेरा तुमसे मैया,तुमसे दिन और रात है,मेरा मुझ में क्या है मैया,सर पर तेरा हाथ है,सदा भवानी दायनी,तेरी हो रही जय जयकार,तेरे हीं भरोसें,मेरा चलता कारोबार।। मेरे हर संकट को मैया,तूने पार लगाया है,वो ही दर पर आता मैया,जिसको तूने बुलाया है,तेरी … Read more