भवानी माँ आई मेरे द्वार भजन लिरिक्स | bhawani maa aai mere dwar lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

भवानी माँ आई मेरे द्वार,
शंख चक्र त्रिशूल गदा ले,
शंख चक्र त्रिशूल गदा ले,
आई माँ मेरे द्वार,
भवानी माँ आई शेर सवार,
भवानी माँ आयी मेरे द्वार।bd।

तर्ज – कन्हैया ले चल परली पार।

नमो नमो दुर्गे सुखकरनी,
नमो नमो अम्बे दुखहरणी,
कृपा दायिनी माँ जगतरणि,
खुशियों के बादल बरसा के,
खुशियों के बादल बरसा के,
आई माँ देने प्यार,
भवानी माँ आई शेर सवार,
भवानी माँ आयी मेरे द्वार।bd।

निरंकार है ज्योति तुम्हारी,
तिहुँ लोक फैली उजियारी,
सारी दुनिया है दुखियारी,
अपने सेवक जन की श्रद्धा,
अपने सेवक जन की श्रद्धा,
करना माँ स्वीकार,
भवानी माँ आई शेर सवार,
भवानी माँ आयी मेरे द्वार।bd।

शशि ललाट मुख महाविशाला,
नेत्र लाल भृकुटि विकराला,
अन्नपूर्णा हुई जग पाला,
बेटा ‘देवेंद्र’ महिमा गाए,
बेटा ‘देवेंद्र’ महिमा गाए,
सुन लेना माँ पुकार,

भवानी माँ आई शेर सवार,
भवानी माँ आयी मेरे द्वार।bd।

भवानी माँ आई मेरे द्वार,
शंख चक्र त्रिशूल गदा ले,
शंख चक्र त्रिशूल गदा ले,
आई माँ मेरे द्वार,
भवानी माँ आई शेर सवार,
भवानी माँ आयी मेरे द्वार।bd।

Singer – Shri Devendra Pathak Ji Maharaj

Leave a Comment