भक्ति के रंगे रंग में हनुमान नजर आए भजन लिरिक्स | bhakti ke rang rang me hanuman nazar aaye lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

भक्ति के रंगे रंग में हनुमान नजर आए,
वो पूजा करते थे श्री राम नजर आए,
भक्ति के रंगे रंग मे हनुमान नजर आए।।

सीता माता ने दी हनुमत को वो माला,
बजरंग बलि ने दी माला को तोड़ डाला,
वो सब हीरा मोती पाषाण नजर आए,
भक्ति के रंगे रंग मे हनुमान नजर आए।।

सीता माता बोली हनुमत ये क्या कर डाला,
माला को नही तोड़ा मेरे मन को तोड़ डाला,
मैं समझी थी ज्ञानी अज्ञान नजर आए,
भक्ति के रंगे रंग मे हनुमान नजर आए।।

तभी विभीषण जी कुछ भक्ति दिखलाओ,
गर भक्ति है तुम में कुछ शक्ति दिखलाओ,
तब चीर दिया है सीना सियाराम नजर आए,
भक्ति के रंगे रंग मे हनुमान नजर आए।।

भक्ति के रंगे रंग में हनुमान नजर आए,
वो पूजा करते थे श्री राम नजर आए,
भक्ति के रंगे रंग मे हनुमान नजर आए।।

Singer : Somat Singh

Leave a Comment