बंसी बजा के श्याम ने दीवाना कर दिया भजन लिरिक्स | bansi baja ke shyam ne diwana kar diya lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

बंसी बजा के श्याम ने,
दीवाना कर दिया,
अपनी निगाहें नाज़ से,
मस्ताना कर दिया,
बँशी बजा के श्याम ने,
दीवाना कर दिया।।

जब से दिखाई श्याम ने,
वह सांवली सूरत,
खुद बन गए शम्मा,
मुझे परवाना कर दिया,
बँशी बजा के श्याम ने,
दीवाना कर दिया।।

वो छोड़ कर के मोहन हमे,
मथुरा में जा बसे,
कुब्जा से करी प्रीत हमें,
बेगाना कर दिया,
बँशी बजा के श्याम ने,
दीवाना कर दिया।।

बांकी अदा से देखा,
मनहरण श्याम ने,
मनहरण श्याम ने सखी,
चितचोर श्याम ने,
इस दुनिया से मुझको,
बेगाना कर दिया,
बँशी बजा के श्याम ने,
दीवाना कर दिया।।

बंसी बजा के श्याम ने,
दीवाना कर दिया,
अपनी निगाहें नाज़ से,
मस्ताना कर दिया,
बँशी बजा के श्याम ने,
दीवाना कर दिया।।

प्रेषक – सिंगर आशीष मिश्रा
7355256909}]

Leave a Comment