Join us for Latest Bhajan Lyrics
Join Now
बना लो मुझको सेवादार,
जाऊं कहाँ तेरे दर से बाबा,
तुझसे हो गया प्यार,
बनालो मुझको सेवादार,
बनालो मुझको सेवादार।bd।
तर्ज – कन्हैया ले चल परली पार।
सेवादारी मैं करूँ श्याम की,
जपता माला तेरे नाम की,
मोरछड़ी का झाड़ा देकर,
तारो पालनहार,
बनालो मुझको सेवादार,
बनालो मुझको सेवादार।bd।
तेरे बिन मेरी कौन सुनेगा,
संकट मेरे कौन हरेगा,
देख लिए मैंने रिश्ते नाते,
देख लिया संसार,
बनालो मुझको सेवादार,
बनालो मुझको सेवादार।bd।
तेरे बिन अब रहा ना जाता
बाबा क्यों नहीं गले लगाता,
‘जीवन दास’ तेरा पागल जिसे,
मिल गया सच्चा द्वार,
astrobabaonline Lyrics,
बनालो मुझको सेवादार,
बनालो मुझको सेवादार।bd।
बना लो मुझको सेवादार,
जाऊं कहाँ तेरे दर से बाबा,
तुझसे हो गया प्यार,
बनालो मुझको सेवादार,
बनालो मुझको सेवादार।bd।
Singer – Jeevan Das Pagal}]