अयोध्या के राजा भारत है आपका | ayodhya ke raja bharat hai aapka lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

अयोध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका,
जो भूल हुई हमसे,
हमें माफ़ ज़रा कर दो,
मेहलो में राजा राम,
तुम पाँव ज़रा धर दो,
अयोंध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।।

तर्ज – हारा हूँ बाबा।

बाबर ने राम जी के,
मंदिर को तोड़ा,
राम सेवको ने,
मंदिर को जोड़ा,
आये भगवा धारी है,
मंदिर की तैयारी है,
आये भगवा धारी है,
मंदिर की तैयारी है,
अयोंध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।।

आपका ये प्रेम कोई,
ले नहीं पाया,
आपका महल कोई,
बना नहीं पाया,
आपकी कृपा कोई,
ले नहीं पाया,
आपका महल कोई,
बना नहीं पाया,
अब राजतिलक होगा,
उत्सव ये बड़ा होगा,
सारा भारत मेरा,
अयोध्या में खड़ा होगा,
अयोंध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।।

अयोध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका,
जो भूल हुई हमसे,
हमें माफ़ ज़रा कर दो,
मेहलो में राजा राम,
तुम पाँव ज़रा धर दो,
अयोंध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।।

सिया राम सियावर राम,
सिया राम सियावर राम,
विराजो राम सियावर राम।

Singer – Kanhaiya Mittal Ji

Leave a Comment