ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखता पर पता मुझे मालूम नहीं लिरिक्स | ae shyam tujhe main khat likhta bhajan lyrics

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखता,
पर पता मुझे मालूम नहीं।।

तर्ज – दिल लूटने वाले।

मैंने सूरज से पूछा चंदा से पूछा,
पूछा झिलमिल तारों से,
तारों ने कहा कण कण में है,
पर पता मुझे मालूम नहीं,
ऐ श्याम तुझे मै खत लिखता,
पर पता मुझे मालूम नहीं।।

मैंने फूलों से पूछा कलियों से पूछा,
पूछा बाग के माली से,
माली ने कहा हर फूल में है,
पर पता मुझे मालूम नहीं,
ऐ श्याम तुझे मै खत लिखता,
पर पता मुझे मालूम नहीं।।

मैंने सागर से पूछा नदियों से पूछा,
पूछा बहते झरनों से,
झरनों ने कहा हर बून्द में है,
पर पता मुझे मालूम नहीं,
ऐ श्याम तुझे मै खत लिखता,
पर पता मुझे मालूम नहीं।।

मैंने हनुमत से पूछा शिवजी से पूछा,
पूछा देवी देवों से,
देवों ने कहा वो खाटू में है,
मिल जाएंगे तुमको श्याम वहीं,
astrobabaonline Lyrics,
ऐ श्याम तुझे मै खत लिखता,
पर पता मुझे मालूम नहीं।।

ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखता,
पर पता मुझे मालूम नहीं।।

Singer – Vijay Soni Ji}]

Leave a Comment