अब के नवरात्रो में माँ,
मैं भी तेरे दर पे आऊं,
मैं भी तेरे दर पे आऊं,
तेरी पावन ज्योत जगाऊँ,
अब के नवरात्रों में माँ,
मैं भी तेरे दर पे आऊं।bd।
तर्ज – तेरे दर को मै छोड़ कहाँ जाऊँ।
मेरी अर्ज सुनो महारानी,
माँ तू है जग कल्याणी,
देवों ने यश है गाया,
तेरी महिमा वेद बखानी,
तेरी किरपा हो जाए माँ,
पौड़ी पौड़ी चलकर आऊं,
अब के नवरात्रों में माँ,
मैं भी तेरे दर पे आऊं।bd।
राजा अकबर भी मैया,
था नंगे पैरो आया,
तूने शीश झुकाकर उसका,
ध्यानु का मान बढ़ाया,
करके तेरी भक्ति माँ,
मैं भी ध्यानु सा यश पाऊं,
अब के नवरात्रों में माँ,
मैं भी तेरे दर पे आऊं।bd।
इस बार के नवरातो में,
माँ सुनले मेरी अर्जी,
करता है विनती ‘कुंदन’,
आगे माँ तेरी मर्जी,
अगले नवरातों में माँ,
मैं परिवार के संग में आऊं,
अब के नवरात्रों में माँ,
मैं भी तेरे दर पे आऊं।bd।
अब के नवरात्रो में माँ,
मैं भी तेरे दर पे आऊं,
मैं भी तेरे दर पे आऊं,
तेरी पावन ज्योत जगाऊँ,
अब के नवरात्रों में माँ,
मैं भी तेरे दर पे आऊं।bd।
Singer – Anjana Arya