ओ मैया सज धज के बैठी करके सोलह श्रृंगार | o maiya saj dhaj ke baithi karke solah shringar

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

ओ मैया सज धज के बैठी,
करके सोलह श्रृंगार,
आई घर जो मेरे,
लाई खुशियां अपार।।

तर्ज – ओ रब्बा कोई तो बताएँ।

तू ही माँ लक्ष्मी तू ही भद्रकाली,
तू ही अविनाशी तू ही शेरोवाली,
हो मैया संकट के आड़े,
रहती हरदम तैयार,
आई घर जो मेरे,
लाई खुशियां अपार।।

ऊंचे भवन से उतर आई देखो,
आओ सभी तुम भी मैया से कहदो,
हो मैया यूं ही हमेशा,
करना हमको दुलार,
आई घर जो मेरे,
लाई खुशियां अपार।।

अर्जी है मेरी यही माता रानी,
चरणों में रखना मुझे महारानी,
हो मैया ‘नेहा’ ये चाहे,
करना तेरा दीदार,
आई घर जो मेरे,
लाई खुशियां अपार।।

ओ मैया सज धज के बैठी,
करके सोलह श्रृंगार,
आई घर जो मेरे,
लाई खुशियां अपार।।

Singer – Prateek Mishra
9389220702
Lyrics – Neha Agrawal

Leave a Comment