तेरे दर को मैं आज आया तेरे दर्शन को मैं आज पाया | tere dar ko main aaj aaya

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

तेरे दर को मैं आज आया,
तेरे दर्शन को मैं आज पाया,
शेरोवाली मैया तेरी,
जय जयकार कर रहे है,
भक्त अपने दिल से,
माँ तेरा नाम जप रहे है।।

तर्ज – हर कसम तोड़ दी आज।

कोशिशे बस यही कर रहे आज से,
दूर हो जाए दुःख बस तेरे नाम से,
अपने भक्तो की मां आज लाज रखले,
भर दे ज्ञान का प्रकाश मैया अपने दिल से,
जान मेरी जा रही है आज मैया,
इंतहान ले रही आज मैया,
शेरोवाली मैया तेरी,
जय जयकार कर रहे है,
भक्त अपने दिल से,
माँ तेरा नाम जप रहे है।।

महिषासुर दानव को संहारा आपने,
अपने भक्तो को आके उबारा आपने,
तेरा नाम जग में आज भी गूंज रहा,
धन्य हो जाए जीवन जिसको दर्शन मिला,
हम भी आए है आज तेरे द्वारे,
भक्त भी तेरे दर पर पुकारे,
शेरोवाली मैया तेरी,
जय जयकार कर रहे है,
भक्त अपने दिल से,
माँ तेरा नाम जप रहे है।।

तेरे दर को मैं आज आया,
तेरे दर्शन को मैं आज पाया,
शेरोवाली मैया तेरी,
जय जयकार कर रहे है,
भक्त अपने दिल से,
माँ तेरा नाम जप रहे है।।

गायक / प्रेषक – अजितेश मिश्रा।
8572909272

Leave a Comment