मेरी मैया दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ | meri maiya daya karna main tere bharose hun

Join us for Latest Bhajan Lyrics Join Now

मेरी मैया दया करना,
मैं तेरे भरोसे हूँ,
शेरावाली दया करना,
मैं तेरे भरोसे हूँ,
मैं तेरे भरोसे हूँ,
मेरी मईया दया करना,
मैं तेरे भरोसे हूँ।bd।

तेरा दामन थाम लिया,
बस तुझसे प्रेम किया,
मुश्किल आई जब जब,
बस तेरा नाम लिया,
बस तेरा नाम लिया,
मेरा साथ तू देना माँ,
मैं तेरे भरोसे हूँ,
मेरी मईया दया करना,
मैं तेरे भरोसे हूँ।bd।

जग ने छीना मुझसे,
मुझे जो भी लगा प्यारा,
सब जीत गए मुझसे,
मैं हर दम ही हारा,
मैं हर दम ही हारा,
मेरी बाह थाम लो माँ,
मैं तेरे भरोसे हूँ,
मेरी मईया दया करना,
मैं तेरे भरोसे हूँ।bd।

मुझको है भरोसा तेरा,
तेरा विश्वास है,
मुझको तो जगदंबे,
बस तेरी आस है,
बस तेरी आस है,
मुझे अपना बना लो माँ,
मैं तेरे भरोसे हूँ,
मेरी मईया दया करना,
मैं तेरे भरोसे हूँ।bd।

मेरी मैया दया करना,
मैं तेरे भरोसे हूँ,
शेरावाली दया करना,
मैं तेरे भरोसे हूँ,
मैं तेरे भरोसे हूँ,
मेरी मईया दया करना,
मैं तेरे भरोसे हूँ।bd।

Singer – Nikunj Prem

Leave a Comment